Home Latest Biography Famous Peoples Politician Poet About us Contact us

Latest

काकासाहेब कालेलकर | Kaka Kalelkar Biography in Hindi

काकासाहेब कालेलकर

काका कालेलकर भारत के प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, पत्रकार और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।
 

काकासाहेब का पूरा नाम दत्तात्रेय बालकृष्ण कालेलकर था।

उनका जन्म 1 दिसम्बर 1885 को महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था

उनका का परिवार मूल रूप से कर्नाटक के करवार जिले का रहने वाला था और उनकी मातृभाषा कोंकणी थी लेकिन सालों से गुजरात में बस जाने के कारण गुजराती भाषा पर उनका बहुत अच्छा अधिकार था और वे गुजराती के प्रख्यात लेखक समझे जाते थे।

वे साबरमती आश्रम के सदस्य थे और अहमदाबाद में गुजरात विद्यापीठ की स्थापना में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा फर्ग्यूसन कॉलेज, पूना में की। 

गांधी जी के निकटतम सहयोगी होने का कारण ही वे 'काका' के नाम से जाने गए।
उन्हें विभिन्न भाषाओं को सीखने का शौक था।

गांधी जी के निकटतम सहयोगी होने का कारण ही वे 'काका' के नाम से जाने गए। वे सर्वोदय पत्रिका के संपादक भी रहे। 

1930 में पूना का यरवदा जेल में गांधी जी के साथ उन्होंने महत्वपूर्ण समय बिताया।

काकासाहेब कालेलकर ने गुजराती और हिन्दी में साहित्यरचना की।

उनके द्वारा रचित जीवन–व्यवस्था नामक निबन्ध–संग्रह के लिये उन्हें सन् 1965 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।