Home Latest Biography Famous Peoples Politician Poet About us Contact us

Latest

चित्तरंजन दास | Chittaranjan Das Biography in Hindi

चित्तरंजन दास

बंगाल के प्रसिद्ध वकीलों में देशबन्धु चित्तरंजन दास का नाम था. 
 

 चित्तरंजन दास का 1870 ई. में मुंशीगंज जिले, बांग्लादेश में हुआ था.

उनके पिता का नाम भुवन मोहन दास और माता का नाम निस्तारिणी देवी था. 

इनका जन्म एक वैद्य-ब्राहमण परिवार में हुआ था

1917 ई. में उन्होंने राष्ट्रीय आन्दोलन में सक्रिय सहयोग देना प्रारम्भ किया और 1919 ई. के अधिनियम की कटु आलोचना की.

चित्तरंजन दास ने भी गाँधी द्वारा पेश किए असहयोग आन्दोलन के प्रस्ताव पर अपनी असहमति व्यक्त की थी. 

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जब असहयोग आन्दोलन के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया तो एक अनुशासित कार्यकर्ता की तरह चित्तरंजन दास ने असहयोग आन्दोलन में भाग लिया.

जेल के अन्दर बंद रहने के बावजूद चित्तरंजन दास ने असहयोग आन्दोलन को स्थगित करने पर अपनी तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह कहा था कि “महात्मा जी किसी अभियान का प्रारम्भ शानदार ढंग से करते हैं, वे उसे निपुणतापूर्वाग आगे बढ़ाते हैं, उन्हें एक के बाद एक सफलता मिलती जाती है, यहाँ तक की वे अपने अभियान के चरम शिखर पहुँच जाते हैं, परन्तु इसके बाद उनकी हिम्मत टूट जाती और वे लड़खड़ाने लगते हैं.”