Home Latest Biography Famous Peoples Politician Poet About us Contact us

Latest

सरदार वल्लभ भाई पटेल | Sardar Vallabhbhai Patel Biography in Hindi

सरदार वल्लभ भाई पटेल

सरदार पटेल एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आजार भारत के पहले गृहमंत्री थे। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान था, जिसके कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है।
 

'सरदार वल्लभभाई पटेल' का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को भारत के गुजरात राज्य में हुआ था। 

इनका पूरा नाम 'सरदार वल्लभभाई झवेरभाई पटेल' था। 

इनके पिता का नाम झवेरभाई पटेल था, जो एक कृषक थे। इनकी माता का नाम लाड़बाई था, जो एक सामान्य गृहिणी थीं ।

सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रारंभिक शिक्षा मुख्यतः घर पर हुई। बाद मेँ, लन्दन जाकर उन्होंने बैरिस्टर की पढ़ाई की और वापस आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे।

सरदार वल्लभभाई पटेल, भारत के प्रसिद्ध स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे।

सरदार पटेल को सरदार नाम, बारडोली सत्याग्रह के बाद मिला, जब बारडोली कस्बे में सशक्त सत्याग्रह करने के लिए उन्हें पह ले बारडोली का सरदार कहा गया। बाद में सरदार उनके नाम के साथ ही जुड़ गया।

भारत के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का एक बहुत बड़ा हाथ था 

15 अगस्त 1947 को भारत के आज़ाद होने के पश्चात सरदार पटेल भारत के पहले गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री बने।
सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम मे महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

15 दिसंबर, 1950 को 75 वर्ष की आयु में इनका देहांत हो गया। अपने महान कार्यों और अखण्ड भारत के निर्माण के लिए सरदार पटेल का नाम सदैव याद किया जायेगा।

उनकी याद में कई स्मारक और संस्थान बनाए गए हैं। इनमें सरदार पटेल विश्वविद्यालय, गुजरात, सरदार पटेल विद्यालय, नई दिल्ली, सरदार वल्लभ भाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सूरत, सरदार पटेल मेमोरियल ट्रस्ट, सरदार सरोवर बांध, गुजरात और सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद शामिल हैं।